Health tips: Dark circles कैसे हटाए...

अपने डार्क सर्कल्स को हमेशा के लिए हटाए।

अगर आप अपने डार्क सर्कल्स को हमेशा के लिए हटाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें।

इस पोस्ट में आप बहुत ही आसान और बहुत ही असरदार तरीके से डार्क सर्कल्स को दूर कर सकते हैं। जिसमें आपको सिर्फ एक ही सामग्री की जरूरत है।

Credit : commons.wikimedia.org

👉 जब हमारी आंखों के नीचे काला पड़ने लगता है तो उसे डार्क सर्कल कहते हैं, लेकिन डार्क सर्कल कोई बीमारी नहीं है। इसका मतलब है कि आपके शरीर में कुछ गलत जरूर हो रहा है। हमारी आंखों के आसपास की त्वचा हमारे चेहरे की तुलना में थोड़ी पतली होती है और यहां की त्वचा में तेल और पसीने की ग्रंथियां भी बहुत कम होती हैं, जिससे आंखों के आसपास की त्वचा बहुत शुष्क रहती है। डार्क सर्कल्स को समय से पहले बूढ़ा होने का पहला संकेत भी माना जाता है। डार्क सर्कल आज की दुनिया में बहुत आम हैं, लेकिन इसके कई कारण हो सकते हैं,

 👉रात में ठीक से नींद न आना भी एक ऐसा  संकेत है। अगर आप काम या किसी अन्य कारण से ठीक से सो नहीं पा रहे हैं, तो आपको डार्क सर्कल्स बनते दिखाई देंगे, इसलिए अगर आप डार्क सर्कल्स को ठीक करना चाहते हैं, तो आपको अच्छी नींद लेनी होगी। 

sleep-properly
Credit:-pxfuel.com

 👉इसके अलावा खराब खान-पान, नमकीन खाना, ज्यादा फोन या लैपटॉप का इस्तेमाल, शरीर में पानी की कमी, आंखों का ज्यादा रगड़ना, दोपहर के समय धूप के ज्यादा संपर्क में रहना, ज्यादातर नाक बंद होना, वायु प्रदूषण, धूम्रपान, ज्यादा शराब पीना, अत्यधिक क्रोध या तनाव से भी काले घेरे होने की संभावना बढ़ जाती है।

Inknut
Credit:-pixabay.com

इंकनट (Inknut) सर्वश्रेष्ठ घरेलू उपचार में सबसे अच्छे उपचारों में से एक है। इसे हिंदी में हर्रा कहते हैं, यह काले घेरों को कम करने में मदद करता है। त्रिफला में हरीतकी का प्रयोग किया जाता है। यह आपको किसी भी प्रोविजन स्टोर में मिल जाएगा। यह हरीतकी बहुत अच्छा काम करती है और कालेपन को दूर करती है। यह घरेलू उपाय बहुत ही असरदार और किफायती भी है।

तो मिलते हैं अगली पोस्ट में तब तक के लिए सुरक्षित रहें और स्वस्थ रहें ।

Subscribe us
Credit : pixabay


If you liked this post, then do share it with your friends. For health and fitness related tips, please subscribe to "Healthovia".

THANKS☺ !

Post a Comment

Previous Post Next Post